अयोध्या राम मंदिर में Free VIP Entry के नाम पर आपको ठगने के लिए स्कैमरस भेजे रहे मैसेज, एक क्लिक पर हो जाऐगा अकाउंट खाली
Ram Mandir दर्शन में VIP एंट्री के नाम पर हो रही है ठगी लोगों WhatsApp पर अनजान नंबर से आ रहे हैं मैसेज इस मैसेज में लिखा आएगा की आप लकी हैं और आपको वीआईपी एंट्री मिली है. अब तक कई लोगों को आने वाला ये मैसेज एक स्कैम है, जानिए कि आप किस तरह से इस मैसेज से बच सकते हैं.
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों जोरों-शोरों से चल रही हैं, जहां एक ओर सभी राम भक्त उत्सुक के है, दर्शन के लिए वहीं दूसरी तरफ स्कैम करने वाले भी इस मौके का फायदा उठाने में जुट गए हैं. WhatsApp पर लोगों को अनजान नंबर से राम लला के VIP दर्शन कराने के मैसेज भेजकर.
22 जनवरी का दिन बेहद ही शुभ और खास है और ठगी करने वाले इसी दिन लोगों को VIP दर्शन करने का झांसा देकर फंसा रहे हैं. आपके व्हॉट्सऐप पर तीन मैसेज आ रहे , हैं, जिसमे पहले मैसेज में रामजन्मभूमी गृहसंपर्क अभियान.APK लिखा दिख रहा है. ध्यान देने वाली बात यहां पर यह है कि ये मैसेज नहीं है बल्कि यह एक APK फाइल है, गलती से भी इस फाइल पर क्लिक करने की भूल न करें.
कुल मिलाकर यह लोग आपको ठगने के लिए इस तरह के मैसेज भेजकर Scam कर रहे हैं, साथ ही अगर आप गलती से भी एपीके फाइल पर क्लिक कर देते हैं तो आपका फोन हैक हो सकता है और बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.
इस गलती को करने से बचें ऐसे बचें
पहली गलती, अगर आपको ऐसा कोई भी मैसेज आता है तो सबसे पहले तो मैसेज में दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक ना करे
दूसरी गलती, आगे इस मैसेज को फॉरवर्ड नहीं करे
तीसरा काम, में राम मंदिर के नाम पर आए ऐसे किसी भी मैसेज को तुरंत रिपोर्ट कर और ब्लॉक कर दें.