अयोध्या राम जन्मभूमि ट्रस्ट पहले ही साफ कर चुका है कि वह अमेजन या किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर प्रसाद नहीं बेचता है.
अमेजन पर अयोध्या राम मंदिर का नकली प्रसाद: अयोध्या में राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा समारोह की उत्सुकता पूरी दुनिया में श्रीराम भक्तों से घिरी हुई है। एक तरफ जहां पूरा देश इस भव्य समारोह की तैयारी कर रहा है, वहीं राम मंदिर के नाम पर धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन भी स्कैमर्स से भर गई।
अमेजन पर 'अयोध्या में राम मंदिर का प्रसाद' नाम से बड़ी संख्या में मिठाइयां बेची जा रही थीं। अयोध्या राम जन्मभूमि ट्रस्ट पहले ही साफ कर चुका है कि वह अमेजन या किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर प्रसाद नहीं बेचता है. केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने इस संबंध में अमेजन को नोटिस जारी किया था।
अब अमेजन ने अपनी वेबसाइट से ऐसे प्रोडक्ट्स को हटा दिया है। अमेजन ने भी ऐसे सेलर्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि इस तरह के भ्रामक प्रोडक्ट अब अमेजन पर नहीं दिखेंगे।